2010/6/6 Lingual Bridge lingualbridge@gmail.com:
मित्रो, फिल्म जगत से जुड़ा चाहे कोई भी पुरस्कार समारोह हो या कोई अन्य कार्यक्रम, उसमें आप उन लगभग सभी हिंदी अभिनेताओं, अभिनेत्रियों और अन्य
कलाकारों को अंग्रेज़ी बोलते हुए देखेंगे-सुनेंगे जो हिंदी की बदौलत
करोड़ों हिंदी प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं और हिंदी की वजह से ही
आज करोड़ों और अरबों रुपए कमा पाए हैं।
अगर कोई दक्षिण भारतीय कलाकार अंग्रेज़ी में बोले, तो समझ में आता है कि
शायद भली-भाँति हिंदी नहीं जानता होगा, इसीलिए अंग्रेज़ी में अपनी बात रख
रहा है, लेकिन मैं तो उन महानुभावों का उल्लेख कर रहा हूँ जो हिंदी-भाषी
राज्यों में जन्मे हैं और पले हैं और अच्छी तरह से हिंदी बोलना जानते
हैं।
मुझे यह बड़ा विचित्र लगता है कि जिस भाषा के कारण कोई कलाकार इतना यश और धन प्राप्त करता है, उसके प्रति वह इतना उदासीन भी हो सकता है और उसकी इस कदर उपेक्षा भी कर सकता है। क्या वे इसलिए अंग्रेज़ी बोलना पसन्द करते
हैं कि उनकी दृष्टि में अंग्रेज़ी "पढ़े-लिखों' और 'सुसंस्कृत' लोगों की
भाषा है और अंग्रेज़ी का पांडित्य बघारने का इससे अच्छा अवसर कोई नहीं
होगा या इसका कोई अन्य कारण आपकी समझ में आता है?
hindianuvaadak@googlegroups.com
वेब पता : http://groups.google.co.in/group/hindianuvaadak
2 comments:
agreed.
http://www.madhavrai.blogspot.com/
सभी को विचित्र लगता है.
Post a Comment