Sunday, June 27, 2010

विद्यार्थियों ने शुरु किया राष्ट्रमंडल खेलों पर ब्लॉग

राष्ट्रमंडल खेल के आयोजन में अब सौ से भी कम दिन रह गये हैं
खेलों की मशाल सभी प्रतिभागी देशों में घूम कर भारत में 25 जून को प्रवेश कर
गयी .पूरा देश अब राष्ट्रमंडल खेलों के सफल आयोजन के लिये अपनी अपनी
भागीदारी सुनिश्चित् करने में जुट गया है तो भला दिल्ली विश्वविद्यालय
कैसे पीछे रहता! दिल्ली विशविद्यालय तो वैसे भी रग्बी -7 का मेजबान मैदान
है.चाहे मैदान की बात हो या फिर वालिंटियर की बात हो दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अद्भुत जोश दिखाया
इसी क्रम में श्रीगुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के स्पोर्ट्स इकॉनामिक्स एंड मार्केटिंग
तथा वेब जर्नलिज्म के विद्यार्थियों ने दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों पर ब्लॉग शुरु किया www.commonwealthgamesindelhi.blogspot.com नामक इस ब्लॉग में एक ओर खेलों के इतिहास पर भी सामग्री देने का प्रयास किया गया है ,वहीं आगामी खेलों के चल रहे टेस्ट इवेंट्स की भी कवरेज है ,साथ ही प्रयास है कि दिल्ली के बारे में भी वे जानकारियाँ दी जाएँ जो पर्यटन की दृष्टि से भी उपयोगी हों.यह ब्लॉग हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं में चल रहा है


लिमका बुक ऑफ़ रिकार्ड के खेल विशेषज्ञ डॉ सुरेश कुमार लॉ के सहयोग से विद्यार्थी खेलों के रिकार्ड,खिलाड़ियों का प्रदर्शन आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं.गौरतलब है कि खालसा कॉलेज ने गत वर्ष देश में पहली बार स्पोर्ट्स इकॉनामिक्स एंड मार्केटिंग तथा वेब जर्नलिज्म पर सर्टिफ़िकेट कोर्स शुरु किये.इन दोनों पाठ्यक्रमों में एडमिशन ग्रेजुएशन कर रहे स्टूडेंट से लेकर नौकरीशुदा लोग तक ले सकते हैं.इन पाठ्यक्रमों में पढा़ई आडियो विजुअल पद्धति से होती है.साथ ही क्लास की रिपोर्ट ब्लॉग पर अपलोड की जाती है.तीन महीने के इन पाठ्यक्रमों में मूल्यांकन पद्धति परीक्षा आधारित न होकर प्रेजेंटेशन और फील्ड अटैचमेंट के आधार पर होती है.
जून में इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है

2 comments:

Udan Tashtari said...

अच्छी और सार्थक पहल!

Smita Mishra said...

शुक्रिया