Friday, May 21, 2010

सिनेमा एवं नाटक की संयुक्त पढ़ाई एमए में हिन्दी से

नई दिल्ली। देश में सिनेमा और नाटक के संयुक्त पाठ्यक्रम की पढ़ाई पहली बार महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय (वर्धा) में शुरू की गयी है।
विश्वविद्यालय के कुलपति विभूतिनारायण राय ने 'यूनीवार्ता' को बताया कि इस वर्ष से हमने सिनेमा और नाटक की संयुक्त पढ़ाई एम.ए में शुरू की है। यह पढ़ाई हिन्दी माध्यम से होगी। अब तक देश में नाट्य विद्या और सिनेमा की अलग-अलग पढ़ाई होती रही है।
राय ने बताया कि एम.ए में दाखिला लिखित परीक्षा की बजाय सीधे साक्षात्कार से लिया जाएगा। दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सात जून है। इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hindivishwa.org पर भी देखा जा सकता है। इस कोर्स से छात्रों मे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

No comments: