नयी दिल्ली : अगर आप हिन्दी माध्यम से एमबीए की परीक्षा देना चाहते हैं
तो महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय (वर्धा) में
दाखिला ले सकते हैं. देश में पहली बार इस विश्वविद्यालय ने एमबीए की
परीक्षा हिन्दी में आयोजित की है. विश्वविद्यालय के कुलपति विभूति नारायण
राय ने आज बताया कि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से 250 से अधिक छात्रों ने
देश के 17 केंद्रों पर एमबीए की परीक्षा हिन्दी माध्यम से दी है. श्री
राय ने बताया कि पटना, मुजफ्फ़रपुर, धनबाद, वाराणसी, लखनऊ , इलाहाबाद,
जबलपुर, रायपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, वर्धा, नांदेड़, नंदुबार, मुंबई, जयपुर,
दिल्ली तथा नागपुर जैसे केन्द्रों पर 269 छात्रों ने परीक्षाएं दी है.
उन्होंने उम्मीद जतायी कि हिन्दी में एमबीए की परीक्षा होने से हिन्दी
भाषी छात्रों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ गयी है.
No comments:
Post a Comment