Third year media students project


write jingle for Tarzan Brand Rassi..

Comments

Unknown said…
कपड़े तो कपड़े सुखाये
कनेक्शन इसका इतना लम्बा
कि कभी कभी परमात्मा से भी मिलाये
ऊपर से नीचे, नीचे से ऊपर पहुचाये(पहाड़,छत्त,आदि)
टार्जन रस्सी ऐसी कि जान में जान आ जाये neelam
Manu Singh said…
जिस से पहाड़ों पर आसानी से चढ़ जाये! झुला झूलने को भी काम आये! नाम से नहीं केवल भरोसे से बिक जाये! तो बहनों फिर क्यों न कम दामो पर टार्ज़न रस्सी ही घर पर लाये!(kalpana)
Unknown said…
तर्जन की रस्सी लाओ, अपने मुश्किल काम असान बनाओ.
बहुत से काम ये आती हैं, चाहे कपडे सुखाने के,
सामान इधर से उधर ले जाने के, या फिर चोर को बाँधने के,
मजबूती मे इसका नाम है, सस्ते इसके दाम है,
तर्जन रस्सी इस जैसे नै कोई रस्सी,
ये है सबसे अच्छी.
(नीरू)
mohit said…
रस्सी ये रस्सी है टार्जन की रस्सी देखो इस रस्सी को तुम बार बार झूलता टार्जन जिसपे बार बार सालो से पुरानी टार्जन की कहानी जिस को सुनती थी हमारी नानी मिलती इसकी आज भी निसानी सालो पुरानी टार्जन रस्सी के कहानी तो सबको लानी टार्जन रस्सी
मजबूत और किफायती
mohit
z said…
कपडे सुखाओ झूला बनाओ या रस्सा बनाओ या टार्जन की तरह इधर से उधर कूदो भाई !ये नही टूटगी क्योकि ये है टार्जन ब्रांड रस्सी !
Unknown said…
आप टार्जन रस्सी इस्तेमाल क्यों नहीं करते है तभी तो पहाड़ो पर चड़ने से डरते है तभी तो पड़ो से फल भी तोड़ने से डरते है फिर भी आप टार्जन रस्सी इस्तेमाल क्यों नही करते है .........टार्जन रस्सी का वादा सबसे मजबूत और सबसे ज्यादा. (दीपक डंगवाल)
Unknown said…
घर के काम मे आये जो
कपडे भी सुखाये वो
सस्ते मे आये जो
टार्जन रस्सी कहलाये वो
Unknown said…
जंगल जंगल बात चली है
टार्ज़न रस्सी हाथ लगी है
इसे खरीद कर घर ले आओ
सारे बिगड़े काम बनाओ
झुला झूलो या कपडे सुखाओ !

मजबूती की मिसाल
चले सालो साल (टार्ज़न ..........टार्ज़न .......)
प्रशांत नागर