Classes taken by Dr Asha Mehta in Lockdown


नाम           डॉ आशा मेहता
कक्षा          बी ए हिन्दी (विशेष ) दि्वतीय वर्ष
पेपर           हिन्दी कविता ( छायावाद के बाद )
                 हिन्दी उपन्यास 
तिथि          २३ मार्च से २४ अप्रैल तक
मोड            ईमेल, वॉट्स एप एवं फ़ोन 

प्रथम सप्ताह : (२३ से २७ मार्च तक)
बच्चों के पास पठन सामग्री भेजी एवं ११ से २ बजे तक का समय उनके विषय से सम्बन्धित प्रश्नों के लिए निर्धारित किया , जिसमें अधिकांश बच्चों ने भागीदारी की ।

द्वितीय सप्ताह: (३० मार्च से ३ अप्रैल तक)
११ से २ के निर्धारित समय में बच्चों की विषय सम्बन्धी समस्याओं का समाधान ।

तृतीय सप्ताह: ( ६ अप्रैल से १० अप्रैल तक)
 उपन्यास वाले पेपर की पठन सामग्री भेजी । दोनों पेपर के 
कुछ अंश व्याख्या लिखने के लिये दिए जिसे बच्चों ने लिखकर ई-मेल से प्रेषित किया ।

चतुर्थ एवं पंचम सप्ताह ( १३ अप्रैल से २४ अप्रैल तक)
कुछ बच्चों का असाइनमेंट एवं टैस्ट रह गया था, उन सभी बच्चों ने असाइनमेंट एवं टैस्ट लिखकर ईमेल अथवा व्हाट्स एप से भेजा ।

प्रेषक
आशा मेहता 
हिन्दी विभाग 


Comments