हिन्दी-उर्दू में भी होंगी ट्विटर नीतियां

दिल्ली। सोशल नेटसाइट ट्विटर अपनी उपयोक्ता नीतियों को हिन्दी व उर्दू सहित अन्य भारतीय भाषाओं में अनुवाद करेगी। इससे वह देश के गैर-अंग्रेजी भाषी क्षेत्र में अपने नेटवर्क के बेहतर इस्तेमाल को बढ़ावा दे सकेगी।

ट्विटर जनरल काउंसल विजया गाडे ने बतायाभारत हमारे लिए महत्वपूर्ण देश हैट्विटर का इस्तेमाल करने वालों कोशिक्षित करना हमारा मुख्य क्षेत्र है। यहां गैर-अंग्रेजी भाषी लोगों की बड़ी संख्या है। 

उन्‍होंने कहाहम अपनी नीतियों को हिन्दी और उर्दू जैसी भाषाओं में अनुवाद करने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा किइससे उपयोक्ताओं को नीतियों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।

वर्तमान में ट्विटर अपनी उपयोग शर्तों की जानकारी जर्मनफ्रैंचपुर्तगालीस्पेनिश और कोरियाई भाषा में उपलब्ध कराता है। (भाषा)  

Comments