Tuesday, August 16, 2011

अन्ना की अगस्त क्रांति घोष गूँजा दिल्ली विश्वविद्यालय में

अन्ना की गिरफ्तारी के साथ जब आज सुबह क्रांतिघोष  गूजा तो दिल्ली विश्वविद्यालय का युवा भले कैसे बैठा रह सकता था| आज सुबह 9 बजे ही नार्थ कैंपस के खालसा कॉलेज के बाहर विद्यार्थियों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया|हाथों में अन्ना की फोटो और भ्रष्टाचार की खिलाफ नारों की गूँज से दिल्ली विश्वविद्यालय का उत्तरी परिसर गूँज उठा| आज बारिश भी मानो सबके धैर्य की परीक्षा लेने पर उतारु थी| भयंकर वर्षा भी इन युवाओं के हौसले पस्त न कर सकी|इस दल की अगुआई कर रहे एम.फिल. के विद्यार्थी जयप्रकाश भारद्वाज ने  फोन पर बताया कि पूरा कैंपस घुमने के बाद मेट्रो स्टेशन के आगे पुलिस ने विद्यार्थियों को पकड़कर छत्रसाल स्टेडियम ले जाया गया|
खालसा कॉलेज के विद्यार्थी रहे योगेश्वर सिंह काफी अर्से से अन्ना के आंदोलन से जुड़े हुए हैं| योगेश्वर का मानना है कि जब 79 साल के अन्ना हमारे आज और कल के लिये लड़ाई लड़ रहे हैं तो हम युवाओं का दायित्व और बढ़ जाता है|इस रौली में पानीपत से 80 साल के बुजु्र्ग भी जोशोखरोश से गिरफ्तारी देने आए थे|

1 comment:

डॉ. मनोज मिश्र said...

निश्चित रूप से यह आन्दोलन अब निर्णायक भूमिका में है,आभार.